उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. नदी किनारे घाटों पर जाना भारी पड़ सकता है.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है . इसी मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश और बाढ़ से उत्तराखंड के नदी नाले उफान पर है. इस सप्ताह प्रदेश भर में कई दौर की तेज बारिश होने की आशंका है.वहीं बरसात के मौसम में नदी किनारे घाटों पर जाना भारी पड़ सकता है. ऋषिकेश के मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला, रायवाला थाना क्षेत्र में गंगा के घाट उन्हीं में से एक है.इन घाटों पर लापरवाही की डुबकी पर्यटकों व श्रद्धालुओं की जान पर भारी पड़ सकती है.

ऋषिकेश में कई सारे खूबसूरत घाट हैं. ये घाट विशेष रूप से स्थानीय संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराते हैं. लेकिन, इनमें से कुछ घाट काफी खतरनाक भी हैं. इन घाटों पर जाने से पहले सावधानी बरतना जरूरी है. इनमें ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास वाला घाट, मस्तराम बाबा घाट, किरमोला घाट, नाव घाट, बांबे घाट, गरूड़ चट्टी, फूल चट्टी घाट शामिल हैं. ऋषिकेश घूमने आए यात्रियों को स्थानीय निर्देशिका का पालन करना चाहिए और इन घाटों पर सावधानी बरतनी चाहिए.

इस कारण बढ़ जाता है खतरा
कई बार गंगा में टिहरी व श्रीनगर डैम से छोड़े जाने वाले पानी से भी जलस्तर अचानक बढ़ जाता है. कुछ ही मिनटों में गंगा का घाट दिखने वाला क्षेत्र टापू का रूप ले लेता है. बरसात के मौसम में गंगा घाटों पर लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी काफी चिंतित रहता है. ऐसे घाटों को जाने वाले रास्तों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए हैं.

चेतावनी की अनदेखी कर रहे पर्यटक
प्रशासन की चेतावनी के बाद भी पर्यटक इनकी अनदेखी कर घाटों तक पहुंच जाते हैं और उन में से कई अपनी जान गंवा बैठते है. मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में कुछ पक्के घाट ही स्नान की दृष्टि से सुरक्षित हैं. यहां स्नान के लिए जंजीरें लगी हैं और घाट भी अधिक गहरे नहीं हैं. मगर, इनके अलावा अधिकांश घाट खतरे से भरे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *