रुद्रपुर के भगवानपुर कोलडिया में ग्रामीणों को दी गई एक दिन की मोहलत खत्म होने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई।

Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA

रुद्रपुर के भगवानपुर कोलडिया में ग्रामीणों को दी गई एक दिन की मोहलत खत्म होने के बाद भारी पुलिस फोर्स के बीच पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान बुलडोजर की मदद से मकान तोड़े गए। कार्रवाई के दौरान लोगों को मकान के पास भी नहीं आने दिया गया। कुल चिन्हित 46 कच्चे पक्के मकान तोड़े जाने हैं।

बता दें कि, पिछले अभियान में हुए बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन खासा मुस्तैद रहा। डीएम की ओर से निरोधात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है। भगवानपुर क्षेत्र से पल्लविका नर्सरी तक खसरा नंबर 192 और उसके 500 मीटर दायरे में sec 163 BNSS (SEC 144CRPC) निषेधाज्ञा ऑर्डर जारी किया गया है। जगह-जगह मजिस्ट्रेट तैनात है। 1200 से भी अधिक पुलिस, पीएसी बल और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई है। अतिक्रमण कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

इसके अलावा ड्रोन कैमरे से अतिक्रमण की कार्रवाई पर नजर रखी जा रही है। डायवर्जन व्यवस्था /यातायात व्यवस्था और NHAI व PWD की कार्रवाई में किसी भी व्यक्ति, राजनैतिक संगठन द्वारा उल्लघंन  करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की चैतावनी दी गई है। फिलहाल भारी फोर्स को देखकर कोई विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इधर पिछली कार्रवाई का मुखर विरोध करने वाले स्थानीय विधायक और अन्य भाजपा नेता भी गांव में नहीं पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *