VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह ने बृहस्पतिवार को देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों का निरीक्षण किया। होटलों में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं होने और दुकानों में प्लास्टिक प्रयोग करते पाए जाने पर छह होटल और दुकानों का चालान कर 14 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह ने बताया कि देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 9 होटल और 6 दुकानों का निरीक्षण किया गया। पांच होटलों में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं मिली। होटल संचालक कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था की जानकारी नहीं दे पाए। पांचों होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13500 रुपये अर्थदंड वसूला गया। छह रेस्टोरेंट और सब्जी विक्रेता की दुकानों का निरीक्षण किया गया। एक दुकान में प्लास्टिक का प्रयोग करते पाए जाने पर 500 रुपये का चालान किया। रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलिंडर का प्रयोग मिला। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान प्रताप और सुरेन्द्र सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।