Satish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA
7 जून बुधवार को मसूरी से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन कि बस के ब्रेक फेल हो गए. लेकिन ड्राइवर की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि रोडवेज की बस का ब्रेक प्रेशर लीक होने से ब्रेक पैडल अंदर घुस गया। चालक ने किसी तरह गियर डाउन करते हुए बस को लिंक मार्ग की तरफ ले जाकर पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे बस में सवार 40 लोग बाल-बाल बच गए। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस बुधवार को एक बार फिर लोगों के लिए आफत बन गई। दरअसल, बस मसूरी से सवारी लेकर देहरादून की ओर जा रही थी। चालक धीरज मुनि शाह ने बताया कि तभी बस अड्डे से करीब 100 मीटर आगे बस का ब्रेक प्रेशर लीक हो गया। इससे ब्रेक पैडल अंदर घुस गया और ब्रेक लगने बंद हो गया। यदि बस चालक सूझबूझ से काम नहीं करता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि पुरानी और खराब बसों को मसूरी रूट पर चलाकर यात्रियों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। यदि इस पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन किया जाएगा।