टिहरी में गुरुवार को बड़ा हादसा :सुबह एक कार खाई में गिर गई। उसमें सवार पांच यात्री घायल हो गए।

Satish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड के टिहरी में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार सुबह एक कार खाई में गिर गई। इस कार में कुल पांच लोग सवार थे। कार के खाई में गिरने के कारण इसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाना थत्यूड़ के अंतर्गत बिलौंदी पुल के पास थत्यूड़ से चंबा की तरफ आ रही कार खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष थत्यूड़ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकाला। घटना गुरुवार सुबह 6:25 बजे की है। कार के खाई में गिरने से उसमें सवार पांच यात्री घायल हो गए।

घायलों की पहचान हो गई है जिसमें चालक रोशन जगूड़ी है, जिनकी उम्र 38 साल है, ये उत्तरकाशी के जगड़ गांव के रहने वाले हैं। इसके अलावा सुमन थपलियाल, इनकी उम्र 35 साल है, ये उत्तरकाशी के पोखरी के रहने वाले हैं। इनके अलावा शुभम भी घायल हुए हैं, इसकी उम्र 25 साल है और वह रुद्रप्रयाग के मयाली के रहने वाले हैं। घायलों में अनीता देवी भी शामिल हैं, ये टिहरी गढ़वाल के कंडीसौड़ की रहने वाली हैं। इनके अलावा शिक्षा, जिसकी उम्र 18 साल है, वह उत्तरकाशी के पुजार गांव की रहने वाली है। इस कार हादसे में पांचों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायल यात्रियों को देहरादून अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। यहां इन पांचों का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *