अनजान नंबर से वीडियो कॉल आ रहा . कॉल उठाया तो: सतर्क रहें आप फंस सकते हैं जाल में:आखिर क्या है ये साज़िश और आपराधिक खेल?

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून के थाना पटेल नगर में एक केस दर्ज हुआ जिसमें एक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके नंबर पर कुछ दिनों से एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आ रहा था. एक दिन उसने कॉल उठाया तो एक लड़का अश्लील हरकतें करता दिखा और कुछ ही देर में उसने वही वीडियो भेज दिया. पीड़िता को बदनाम करने और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी. दूसरे दिन एक और कॉल आया, जिसमें पीड़िता को क्राइम ब्रांच से कॉल होने और उस पर केस दर्ज करने की बात कही गई. ब्लैकमेलिंग की शिकार पीड़िता से ऐसे कॉल्स के ज़रिये 50 हजार रुपये तक ऐंठ लिये गए और यह डिमांड रुक नहीं रही. हद तो यह है कि एक नहीं, इस तरह के कई केस सामने आ रहे हैं.

दरअसल, साइबर ठग इन दिनों ब्लैकमेलिंग के नये तरीके ईजाद कर रहे हैं. फेसबुक पर किसी भी अनजान लड़की की फेक आईडी बनाकर दोस्ती की रिक्वेस्ट भेजी जाती है. फिर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर या तो कॉल रिकार्ड किए जाते हैं या आपके फोटो को एडिट कर कोई अश्लील वीडियो बना दिया जाता है. जैसे ही आप इस जाल में फंसते हैं, वैसे ही ब्लैकमेलिंग का धंधा शुरू हो जाता है.

ब्लैकमेलिंग के इस जाल में आप नहीं फंसते हैं, तो साइबर ठग आपको डराने के लिए एक और वीडियो कॉल करते हैं, जिसमें वर्दी में कोई शख्स खुद को पुलिस अधिकारी बताकर धमकाता है कि आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है. कुल मिलाकर आप पर एक दबाव बनाया जाता है कि आप ब्लैकमेलर को उसकी मांगी रकम दें. हैरानी की बात यह भी है कि इस जाल में आम लोग ही नहीं, बल्कि नेता भी फंस रहे हैं!

इस तरह बनाया जा रहा है दबाव
ऐसे ही एक मामले में साइबर थाने देहरादून में केस दर्ज हुआ, जिसमें एक स्थानीय नेता ने पुलिस को बताया कि पहले धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया और अब दिल्ली क्राइम ब्रांच में उसी के खिलाफ केस दर्ज करने दबाव बनाया जा रहा है. इस मामले की छानबीन भी साइबर थाना पुलिस कर रही है. इससे भी ज़्यादा चिंता की बात यह है कि इस तरह के कई मामले तो रिपोर्ट भी नहीं हो रहे!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *