महाराष्ट्र के सांगली में दिल दहलानेवाली घटना: परिवार के 9 सदस्यों के शव मिले, खुदकुशी की आशंका. वजह जानकर हो जाएंगे हैरान.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

महाराष्ट्र के सांगली जिले में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। जिले की मिरज तहसील के म्हैसाल में दो भाइयों के परिवार के 9 सदस्यों के शव सोमवार को दो घरों से मिले। बताया जा रहा कि परिवार भारी कर्ज के बोझ तले दबा था। सामूहिक खुदकुशी से इलाके में दहशत है। पुलिस फूड प्वायजनिंग और विषाक्त से आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही कि दोनों परिवारों के सभी सदस्यों की मौत रविवार रात हुई। सोमवार दोपहर तक जब डॉक्टर के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी वहां पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डॉक्टर के घर से छह शव और उनके भाई के घर से तीन शव मिले। डॉक्टर का नाम माणिक यल्लप्पा वनमोरे है। उनका भाई टीचर था, जिसका नाम पोपट यल्लप्पा वनमोरे है। बरामद शवों में वनमोरे भाइयों की मां भी शामिल हैं, जो डॉक्टर के साथ रहती थीं। पंचनामा कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सांगली, 21 जून 2022। महाराष्ट्र के सांगली में कर्ज के बोझ तले दबकर एक ही परिवार के 9 लोगों ने खुदकुशी कर ली है, इस घटना से इलाके में हर कोई स्तब्ध है। डॉक्टर फैमिली के इन सभी लोगों ने जहर पीकर दो अलग-अलग घरों में मौत को गले लगा लिया। पुलिस को सांगली के अंबिका नगर और राजधानी कॉर्नर के घर से इन लोगों के शव मिले हैं। हैरानी की बात ये है कि परिवार के साथ खुदकुशी करने वाले में एक 15 साल का नाबालिग भी शामिल है।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि डॉक्टर परिवार बड़े कर्ज के जाल में फंसा हुआ था, रिपोर्ट के मुताबिक कर्ज के बोझ से ही तंग होकर सभी ने सामूहिक खुदकुशी कर ली होगी। यह घटना सोमवार (20 जून) को हुई है। डॉक्टर दंपत्ति के एक घर से 6 शव तो दूसरे घर से तीन शव बरामद किए गए हैं।

Case of mass suicide of 9 members of a family: सोमवार की सुबह जब डॉक्टर दंपत्ति परिवार के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी घर के पास पहुंचे और दरवाजा खोलकर देखा। पड़ोसियों ने घर के अंदर 6 शवों को देखा जिसके बाद दूसरे घर में भी 3 शव पाए गए। पड़ोसियों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच की और बताया कि शुरुआती तौर पर यह खुदकुशी का मामला लग रहा है।

दोनों परिवार खत्म
वनमोरे भाइयों का परिवार खत्म हो गया। मृतकों में पोपट वनमोरे (52), संगीता पोपट (48), अर्चना पोपट (30), शुभम पोपट (28), माणिक वनमोरे (49), रेखा माणिक (45), अनीता माणिक (28), अक्काताई वनमोरे (72) और आदित्य माणिक वनमोरे हैं।

शरीर पर जख्म नहीं
कोल्हापुर क्षेत्र के स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल मनोज कुमार लोहिया ने बताया कि शवों पर जख्म के निशान नहीं हैं। हमें जहर से मौत की आशंका है। हम पता लगा रहे कि सभी की मौत फू ड प्यावजनिंग की वजह से हुई या फिर सामूहिक आत्महत्या के लिए सभी को विषाक्त दिया गया। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है। सांगली पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।

अलग-अलग घर
दोनों भाइयों के परिवार अलग-अलग घर में रहते थे। मिरज के म्हैसाल इलाके में अंबिका नगर चौक के पास एक बिल्डिंग में डॉक्टर सपरिवार रहते थे। होटल राजधानी कॉर्नर के पास दूसरी इमारत में पोपट का परिवार रहता था। पड़ोसियों ने दोपहर में डॉक्टर के घर का दरवाजा खोला। घर में छह लोगों के शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *