उत्तराखंड में में 21 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।सक्रिय मरीजों की संख्या 151 हो गई है।

Saurabh for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में में 21 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। शनिवार को 26 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 151 हो गई है।

केवल पांच जिलों में मिले संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को पांच जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 15, अल्मोड़ा व हरिद्वार में दो-दो और पौड़ी और पिथौरागढ़ जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं।

संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत पहुंची

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344442 हो गई है। इनमें से 330703 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7411 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत दर्ज की गई है।

गुजरात, हरियाणा के पर्यटकों समेत चार लोग संक्रमित

ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला में शनिवार को दो गुजरात और एक हरियाणा के पर्यटक के अलावा एक रायवाला का व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। पर्यटकों के संक्रमित मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत है। इसके अलावा ऋषिकेश, यमकेश्वर ब्लॉक और मुनिकीरेती क्षेत्र में 1115 लोगों की कोरोना जांच की गई। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ. अंकित आनंद ने बताया कि सरकारी अस्पताल में 209 लोगों की कोरोना जांच की गई। बीती जांच रिपोर्ट में रायवाला का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। व्यक्ति को होम आइसोलेट करने की प्रक्रिया चल रही है।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का पूरा फोकर टीकाकरण पर हो गया था। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को 25 दिसंबर तक हर हाल में कोरोना टीकाकरण को सौ फीसदी पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में 18 वर्ष से ज्यादा वाले लोगों की संख्या के अनुसार 99 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जबकि करीब 40 हजार ऐसे लोग हैं, जिन्हें पहली डोज लग चुकी है और दूसरी डोज का समय भी निकल चुका है। इनमें से करीब दस हजार ऐसे लोग हैं, जो शहर से बाहर के हैं। जबकि 30 हजार स्थानीय लोग हैं।
दूसरी डोज नहीं लगवाने से ये लोग स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्य के बीच में बाधा बन रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों से संपर्क करने के लिए अभियान शुरू किया है। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि अब लोगों से संपर्क कर उन्हें दूसरी डोज के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि 25 दिसंबर से पहले लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *