विश्व में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले क्रिकेट कप्तान कौन-कौन है.उनमें विराट कोहली का भी नाम शामिल है पढ़िए पूरी खबर.

वीएस चौहान की रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. फोर्ब्स की 2020 की लिस्ट के मुताबिक, विराट दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में इकलौते क्रिकेटर हैं. लेकिन जब क्रिकेट कप्तानों की सैलरी की बात आती है तो कोहली यहां पर पिछड़ जाते हैं.  

नई रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सैलरी इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट की है. इस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच और टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.  

जो रूट: इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कप्तानों की सूची में पहले नंबर पर हैं. ‘द क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार, ईसीबी टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड-ए वाले खिलाड़ियों को तकरीबन 7.22 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है. जो रूट के अलावा टेस्ट के ग्रेड-ए कॉन्ट्रैक्ट में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस लिस्ट में आते हैं.

 

वहीं टीम इंडिया के कप्तान कोहली को बीसीसीआई से सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. वह बोर्ड के ए+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में आते हैं. कोहली के अलावा रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई से सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और टिम पेन सबसे ज्यादा कमाने वाले कप्तानों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की सालाना सैलरी 4.8 करोड़ रुपये है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर सालाना 3.2 करोड़ रुपये कमाने के साथ चौथे स्थान पर हैं. छठे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ही तेंबा बावुमा हैं. वह वनडे और टी20 टीम के कप्तान है. बावुमा की सालाना सैलरी 2.5 करोड़ रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *