SAURABH CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
उत्तर भारत में अब गर्मी का टॉर्चर झेलने के लिया तैयार हो जाइये. देखा जाए तो तापमान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. ज्यादातर राज्यों में पिछले कुछ दिनों से सूरज आग बरसा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में देश के राज्यों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कई राज्यों को लेकर अलर्ट व चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में अच्छी खिली हुई धूप देखने को मिल रही है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं अगर हम आज के तापमान की बात करें, तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम भारत के कई इलाकों में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. साथ दक्षिण भारत में भी मौसम की यह गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान चढ़ने लगा है। ज्यादातर शहरों का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पास बना हुआ है। मैदानों में दोपहर बाद गर्म हवा के थपेड़े बेहाल करने लगे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। इस दौरान तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में लू चलने की आशंका है। कहीं-कहीं तेज हवा के झोंके चल सकते हैं।
उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख होने लगे हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक तपिश बढ़ गई हैं और पारा लगातार चढ़ रहा है। हालांकि, कुमाऊं में बादलों की आंख-मिचौनी भी जारी है। बागेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी दर्ज की गई।
दून में रविवार को सुबह से चटख धूप खिली रही और दोपहर में झुलसाने वाली गर्मी महसूस की गई। इस दौरान सहस्रधारा, गुच्चम-पानी, लच्छीवाला आदि पिकनिक स्पाट में स्थानीय व बाहरी पर्यटकों का तांता लगा रहा। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग नदियों व झीलों का रुख कर रहे हैं।
ज्यादातर मैदानी शहरों में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। अगले कुछ दिनों में इसके 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक पारा चढ़ने और भीषण गर्मी महसूस किए जाने की आशंका है।