दिगोली गांव के निवासी थे सभी मृतक, प्रशासन ने शुरू की जांच
कीर्तिनगर। उत्तराखंड के कीर्तिनगर क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कीर्तिनगर-बढ़ियारगढ़ मोटरमार्ग पर उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
सोमवार देर शाम बढ़ियारगढ़ मालगढी मल्ला से मालगढ़ी तल्ला की ओर जा रही एक कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और लगभग 40 मीटर गहरी खाई में गिर गई। वाहन में चार लोग सवार थे, जिनमें से किसी की भी जान नहीं बच सकी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सभी घायलों को बेस चिकित्सालय श्रीकोट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान दर्शन सिंह (68), धर्म सिंह असवाल (65), करण सिंह पंवार (65), और राजेंद्र सिंह (65) के रूप में हुई है। सभी निवासी ग्राम दिगोली, मालगढी पट्टी, तहसील कीर्तिनगर के रहने वाले थे। तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने बताया कि दुर्घटना गांव के समीप हुई और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।