केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हरिद्वार से 4750 करोड़ की लागत से 27 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हरिद्वार से 4750 करोड़ की लागत से 27 परियोजनाओं का भूमि पूजन और दो परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने न केवल प्रस्तावित योजनाओं की लागत बताई बल्कि उनके पूरा होने और शुरू होने की तिथि भी घोषित की। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मांग पर उन्होंने श्यामपुर फाटक पर जल्द ही ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की। वहीं देहरादून और दिल्ली को कनेक्ट करने वाले मार्ग को उत्तराखंड के विकास की महत्वपूर्ण योजना बताई।

श्यामपुर फाटक पर निर्माण कार्य तीन महीने के अंदर टेंडर निकालकर कार्य शुरू करने की घोषणा भी की। नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बने तो 2014 में उत्तराखंड में 2517 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग था। 2024 में यह संख्या 3600 किलोमीटर से अधिक है। लेन के हिसाब से 284 किलोमीटर फोर लेन, 1070 किलोमीटर टू लेन और 507 किमी सड़क का सुधारीकरण हुआ है। अभी तक जो कार्य हुआ है वह एक लाख करोड़ के हैं, और करीब मंजूर करने वाले प्रोजेक्ट 60 हजार करोड़ के हैं। कहा कि, मेरा विश्वास है कि आने वाले दो तीन साल में जब प्रोजेक्ट शुरू होंगे तो उत्तराखंड में दो लाख करोड़ के कार्य जल्द शुरू होंंगे।

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से उत्तराखंड की सड़क कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए कहा कि यह सौभाग्य है कि आज हम सभी को न केवल सौगात मिल रही है बल्कि एक नई उर्जा मिल रही है। कहा कि सामान्य परिस्थितियों में शुरू कार्य आज पूर्ण हो रहा है। मानव सभ्यता के लिए सड़कों का निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

तय समय में सभी निर्माण कार्य पूर्ण हो रहे हैं। कहा कि केंद्रीय मंत्री ने एक जगह से दूसरी जगह को ही नहीं बल्कि संस्कृतियों को भी जोड़ा है। आज सीमांत क्षेत्रों में भी सिमली ग्वालदम, कर्णप्रयाग से कुमाऊं क्षेत्र को जोड़ने का कार्य हो या माणा से आदि कैलाश के क्षेत्र तक सड़कों को पहुंचाने का काम हो बहुत ही तेजी से हो रहे हैं। कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के साथ विकास भूमि के नाम से जाना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *