किसानों के दिल्ली मार्च के बीच दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ पांच ट्रांजिट पॉइंट्स को सील कर दिया है. जानकारी के लिए किन रूट्स पर है ईजी एग्जिट

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

किसानों के दिल्ली मार्च के बीच दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ पांच ट्रांजिट पॉइंट्स को सील कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए कुछ ट्रांजिट पॉइंट सुझाए हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली में ट्रैफिक की स्थिति और खराब होने की संभावना है.

किसानों के दिल्ली कूच के बीच भारी ट्रैफिक की वजह से राजधानी के विभिन्न हिस्सों में लोगों को समय पर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. किसानों के प्रदर्शन की वजह से 13 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ लगने वाले पांच प्रमुख मार्गों को सील कर दिया है.

टिकरी, सिंघू और झारोदा में हरियाणा के साथ दिल्ली की सीमाएं सील की गई हैं, ताकि किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ राजधानी में प्रवेश ना कर सकें. वहीं उत्तर प्रदेश के साथ लगने वाले चिल्ला और गाजीपुर सीमाओं को सील किया गया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर बैरिकेड्स, लोहे की कीलें और कंक्रीट के बैरिकेड्ट लगा दिए हैं.

दिल्ली से बाहर निकलने का रास्ता

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से किसान 13 फरवरी को दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. हजारों की संख्या में ट्रैक्टर में सवार होकर किसान दिल्ली आ रहे हैं. इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से दिल्ली से बाहर निकलने के लिए लोनी, औचंदी, जोंती, पियाउ मनियारी और सफियाबाद के ट्रांजिट पॉइंट्स के इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

वाटर कैनन, आंसू गैस, ‘100 किसान हुए घायल’

किसान यूनियनों ने अपना मार्च रात के लिए रोकने का फैसला किया है और बताया कि बुधवार सुबह वे फिर दिल्ली के लिए निकलेंगे. ऐसा तब हुआ जब पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल और आंसू गैस के गोले दागे. बताया जा रहा है कि दिनभर के टकराव में मीडियाकर्मियों सहित 60 से ज्यादा लोग घायल हुए, लेकिन किसान यूनियन की तरफ से 100 किसानों के घायल होने का दावा किया गया है.

दिल्ली में बदतर होगी ट्रैफिक की स्थिति

आने वाले दिनों में दिल्ली में, विशेषकर 100 से अधिक चोक पॉइंटों पर, ट्रैफिक की स्थिति और खराब होने की संभावना है. इस बीच, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने किसी भी संकट की स्थिति में यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर – 1095, 9971009001 और 9643322904 जारी किए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *