हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कालेज में पीजी के सीनियर के छात्रों पर रैगिंग के मामले में 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड.

Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA

हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कालेज ने रैगिंग के मामले में कार्रवाई की है। पीजी के सीनियर के छात्रों पर 25-25 हजार रुपये अर्थदंड लगाने के साथ ही भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

हालांकि एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में बयान लेते समय जूनियर छात्रों ने रैगिंग से इन्कार कर दिया। वहीं सीनियर ने शिकायत में भेजा आडियो क्लिप खुद का बताया।

राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 13 जनवरी को एक विभाग के पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर पर रैगिंग की शिकायत की थी।

इसमें पीजी के चार सीनियर छात्रों का नाम उल्लेख करते हुए लिखा था ये अक्सर गालीगलौज करते हैं। 24 घंटे काम करवाते हैं। काम के निर्देश देने के दौरान गालीगलौज का आडियो भी भेजा था। इस पर यूजीसी ने कालेज प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

शनिवार को प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें मेडिकल की पढ़ाई कर रहे पीजी के चार सीनियर व प्रथम वर्ष के आठ छात्रों से मौखिक और लिखित बयान लिए गए।

प्रथम वर्ष के छात्रों से एकसाथ व अलग-अलग भी पूछताछ हुई। इस दौरान हर किसी ने रैगिंग से इन्कार किया। बोला कि हमने शिकायत भी नहीं की है। इसके बाद सीनियर छात्रों के बयान लिए गए। आडियो सुनवाया गया।

सीनियर्स ने आडियो में अपनी आवाज होने की बात स्वीकारी और कहा कि हमारी बातचीत सिर्फ मरीज देखने को लेकर हुई थी। कमेटी ने आडियो में गालीगलौज को रैगिंग प्रकरण से जोड़ा और पीजी के चार छात्रों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्णय लिया। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी का कहना है कि जिस विभाग से यूजीसी को शिकायत गई है, सबसे पहले उनकी काउंसलिंग की जाएगी। इसके साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं को भी नियमित काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। एडमिट कार्ड तभी मिलेगा जब जमा करेंगे जुर्माना

राजकीय मेडिकल कालेज में नौ दिसंबर 2022 की रात आडियो कालेज के जरिये रैगिंग प्रकरण में 43 छात्रों में से 22 ने अर्थदंड जमा कर दिया है। 22 छात्र ऐसे हैं अभी जिन्होंने 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड जमा नहीं किया है। इस पर कालेज प्रशासन का कहना है कि अगर ये छात्र निर्धारित रकम को जमा नहीं करेंगे तो परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *