ऊधम सिंह नगर में पंजाब के बदमाशों का खौफ बढ़ रहा है। एक साल पहले तब जिले में उत्तरप्रदेश के बदमाशों की धमक हुआ करती थी।

Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA

ऊधम सिंह नगर में पंजाब के बदमाशों का खौफ बढ़ रहा है। लारेंश बिश्नोई गिरोह तीन साल पहले रुद्रपुर के एक टायर कारोबारी से रंगदारी मांगकर अपनी उपस्थिति और डर दोनों दर्ज करा चुका है। काशीपुर में किसान नेता की हत्या कर बंबिहा गिरोह ने भी अपनी जड़ें जमाने का प्रयास शुरू किया है। दोनों गिरोह पंजाब में सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। यहां अपराध कर कमाए गए रुपये से बदमाश ऐश करने नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

यूएस नगर शुरू से ही बदमाशों के खौफ से कतराता रहा है। एक साल पहले तब जिले में उत्तरप्रदेश के बदमाशों की धमक हुआ करती थी। अपराध बढऩे का कारण यह था कि रामपुर व बरेली की सीमाएं जिले से मिलती हैं। योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद उत्तरप्रदेश के बदमाशों का यहां प्रवेश कम हुआ है। अधिकांश बदमाश खुद को सुरक्षित रखने के लिए जेलों में शरण लिए हुए हैं।

काशीपुर के जिन कारोबारियों को धमकी भरा काल आया है। वह भी खुद को लारेंस बिश्नोई का आदमी बता रहा है और जेल में बंद होने की बात कह रहा है। पुलिस ने भले ही कारोबारियों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। लेकिन खतरा टला नहीं है।

लारेंश के गिरोह में यूएस नगर और नैनीताल जिले के भी कई युवा जुड़े हैं। जिनका संपर्क लारेंश के खास लोगों से है। इसलिए हर इनपुट आसानी से अपराधियों तक पहुंच जाता है। पंजाबी समुदाय की संख्या भी अच्छी होने पर पंजाब के अपराधियों की घुसपैठ जिले बड़ा आकार ले रही है।

इसलिए किए जा रहे टारगेटयूएस नगर में बड़े औद्योगिक कारखाने हैं। इसके अलावा लोगों का अच्छा खासा कारोबार है। इनके कारोबार पर अपराधी लगातार नजर रखते हैं। इस जिले में गोलीकांड की घटनाओं से लगातार डर है। इसलिए बदमाश मौके की नजाकत को देखते हुए धमकी दे रहे हैं।

हल्द्वानी के जेल कर्मी को लारेंश बिश्नोई गिरोह का शख्स जान से मारने की धमकी दे चुका है। काल करने वाले शख्स ने पंजाब के एक अपराधी को जेल में अच्छी सुविधा लेने की बात कही थी। मनमुताबिक सुविधा नहीं मिलने पर धमकी दी.

लारेंश बिश्नोई भले ही जेल में हो, उसके नाम से इंटरनेट मीडिया में सक्रियता बनीं हुई है। फेसबुक में लारेंश के नाम से 100 आइडी बनी हुई हैं। जिसमें हर दिन नयी फोटो व स्टेटस अपलोड होता है। डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि धमकी भरे काल आने के बाद ही कारोबारियों की सुरक्षा बढ़ा दी है। पंजाब पुलिस से संपर्क कर अपराधियों का रिकार्ड मांगा जाएगा। पूरे जिले की सीमाओं पर सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *