दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में अपाइंटमेंट आनलाइन ले पाएंगे। इसी सप्ताह आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू.

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीज अब चिकित्सक का अपाइंटमेंट आनलाइन ले पाएंगे। अस्पताल में इसी सप्ताह आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। जिसके बाद मरीज घर बैठे या कहीं दूर रहकर भी पर्चा बनवा सकेंगे।

फिलहाल जो व्यवस्था है, उसमें मरीज को अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनवाना होता है। मरीज या तीमारदार को पहले पंजीकरण के लिए लंबी लाइन में लगना होता है।

इसके बाद ओपीडी कक्ष में बाहर लाइन लगानी होती है। कई बार दूर-दराज के मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देर हो जाती है और जब तक उसका पर्चा बनाने का नंबर आता है, काउंटर बंद हो जाता है।

अब ऐसे मरीज घर से ही पंजीकरण कराने के बाद ओपीडी में सीधे चिकित्सक के पास पहुंच सकेंगे। कोरोनाकाल में यह सुविधा मरीजों को दी गई थी, पर उसके बाद यह बंद पड़ गई।
प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि नोडल अधिकारी डा. सुशील ओझा एवं समन्वयक विनोद नैनवाल की टीम ने अस्पताल के साफ्टवेयर को पोर्टल से जोड़ दिया है। वहीं बैंक से लिंक संबंधी प्रक्रिया भी पूरी करा ली गई है। अभी कुछ तकनीकी अड़चन आ रही है, संभवत: गुरुवार से इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *