लखवाड़ से विकासनगर जा रही एक यूटिलिटी जीप जुड्डो के पास थैना रोड खड्ड पर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई।

Asutosh for NEWS EXPRESS INDIA

लखवाड़ से विकासनगर जा रही एक यूटिलिटी जीप जुड्डो के पास थैना रोड खड्ड पर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। दुर्घटना के समय आसपास मौजूद ग्रामीणों व राहगीरों ने जीप में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के साथ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने यात्रियों को कालसी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

बुधवार की सुबह दस यात्रियों को लेकर लखवाड़ से विकासनगर की ओर जा रही एक यूटिलिटी थैना रोड खड्ड के पास ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित हो गई। जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक यूटिलिटी सड़क किनारे एक नाले में पलट गई।

दुर्घटना में जीप सवार सरदार सिंह चौहान पुत्र दलीप सिंह चौहान निवासी लाइन जीवन गढ़ (53 वर्ष), दीपिका पुत्री रिंकू दास निवासी लखवाड़ (12 वर्ष), मनीषा पुत्री दौलतराम निवासी कटापत्थर (17 वर्ष), खुशी पुत्री भूपेंद्र सिंह निवासी धर्मावाला (18 वर्ष), विजमा देवी पत्नी बाहदुर निवासी लखवाड़ (50 वर्ष), गीता देवी पत्नी मंटू वर्मा निवासी कालसी गेट (45 वर्ष), निर्मल देवी पत्नी बाबूलाल निवासी ग्राम पपड़ियान बाड़वाला (45 वर्ष) व बाला पत्नी गजराज निवासी वैनीपुर धामपुर जिला बिजनौर (45 वर्ष) घायल हो गए।

दुर्घटना के समय आसपास मौजूद ग्रामीणों व राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को देकर बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंची कालसी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को कालसी स्थित राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी अशोक राठौर ने बताया कि वाहन चालक सिक्कू दास पुत्र बेल्मू निवासी धनाशू कालसी का कहना है कि ब्रेक फेल हो जाने के कारण दुर्घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *