मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्‍तराखंड के तीन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की। इसे लेकर मौसम विभगा ने यलो अलर्ट भी जारी।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

मानसून की वर्षा का दौर फिलहाल जारी रहने की संभावना है। मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी व बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

24 घंटे में पिथौरागढ़ में 72.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड

सोमवार को पिछले चौबीस घंटे में पिथौरागढ़ में 72.2, मसूरी में 55.4 व देहरादून में 42.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। देहरादून के अधिकांश क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे से दो घंटे मूसलधार वर्षा होने से कई जगह जलभराव भी हुआ।

इससे पहले रविवार मध्य रात्रि से देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम वर्षा शुरू हो गई थी, जो तड़के चार बजे तक चली। इसके बाद बारिश थमी रही। दोपहर करीब 12 बजे कुछ क्षेत्रों में हल्की धूप भी खिली।यहां एक घंटे जमकर हुई वर्षा

दोपहर बाद तीन बजे से रायपुर, जाखन, चकराता रोड, घंटाघर, कारगी चौक, आइएसबीटी, धर्मपुर, प्रेमनगर आदि क्षेत्रों में करीब एक घंटे जमकर वर्षा हुई। हालांकि इस दौरान पटेलनगर, निरंजनपुर मंडी, सहस्रधारा रोड, डालनवाला आदि क्षेत्रों में केवल बूंदाबांदी ही हुई।

लगातार होती वर्षा के चलते जनपद की सड़कों पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर राड़ी टॉप के पास सोमवार शाम करीब सात बजे भूस्खलन और पेड़ गिरने के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हुआ।

इस दौरान बडकोट की ओर जाने और उत्तरकाशी की ओर आने वाले करीब 30 से अधिक वाहन फंसे हैं। मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना वाहन चालकों ने प्रशासन को दी।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि राड़ी टॉप के पास यमुनोत्री राजमार्ग बाधित होने की सूचना राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बडकोट खंड की टीम को दी गई। जिसके बाद मार्ग को सुचारू करने में टीम जुटी हुई है। अंधेरा होने के कारण टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *