सोमवार देर रात टूरिस्ट बस से लघुशंका के लिए उतरी महिला को अगवा करने की सूचना थी. पुलिस की तलाश के बाद पता लगा अगवा करके कौन ले गया था. हैरतअंगेज स्टोरी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS

INDIA

सोमवार देर रात टूरिस्ट बस से लघुशंका के लिए उतरी महिला को अगवा करने की सूचना थी यह खबर हमने फॉरवर्ड की थी उसके बाद अपहरण की जगह नया ट्विस्ट आ गया.

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर परतापुर बाईपास के पास टूरिस्ट बस से उतरी महिला को ट्रक का चालक बैठा ले गया था। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया, तो चालक ने महिला को सोनीपत में छोड़ दिया। जहां से वह रोडवेज बस से वृंदावन पहुंच गई। मेरठ पुलिस ने वृंदावन थाने में पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए। दंपती ने किसी भी कार्रवाई से इन्कार कर दिया है, जबकि मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ट्रक चालक की जानकारी जुटा रही है। सवाल कई उठते हैं. महिला के परिवार वाले पुलिस कार्यवाही के लिए क्यों मना कर रहे हैं. हो सकता है किसी दबाव में मना कर रहे हो. या अब इसी पुलिसिया कार्रवाई के चक्कर में उलझना नहीं पड़ना चाहते है. फिर भी पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से अपनी जांच कर रही है. पूरा मामला इस प्रकार है.

यह है मामला

इटावा के भरथना निवासी प्रदीप गुप्ता का केबिल का कारोबार हैं। प्रदीप गुप्ता अपनी 45 वर्षीय पत्नी पूनम और बेटी के साथ 26 मई को घर से 35 लोगों के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे। यह परिवार खाटू श्यामजी राजस्थान से होकर वैष्णो देवी धाम और फिर हरिद्वार होते हुए सोमवार की रात मथुरा लौट रहा था। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर परतापुर बाईपास के पास देर रात टूरिस्ट बस रुकी थी। इसी बीच पूनम बस से उतरकर लघुशंका के लिए चली गई। उसके बाद पूनम का कोई पता नहीं चल पाया।

मोबाइल और पर्स भी बस में छोड़ा

पूनम अपना मोबाइल और पर्स भी बस में छोड़ गई थी। मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। प्रदीप गुप्ता ने बताया कि देर रात पूनम के मोबाइल पर काल आई। यह नंबर ट्रक चालक का था। पुलिस ने मोबाइल नंबर पर बातचीत की। ट्रक चालक ने बताया कि गलती से महिला उसके ट्रक में बैठ गई है। पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर ट्रक का पीछा किया। ट्रक सोनीपत से होते हुए पानीपत पहुंच गया था। पुलिस पानीपत पहुंची।

मंगलवार सुबह करीब नौ बजे महिला ने पति के मोबाइल पर काल की। महिला ने बताया कि वह वृंदावन पहुंच गई है। ट्रक चालक ने उसे सोनीपत से रोडवेज बस में बैठाया था। पुलिस की टीम पानीपत से वृंदावन पहुंची। वृंदावन थाने में पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए। उसके बाद महिला को उसके पति को सौंप दिया।

ट्रक पर बाइक की नंबर प्लेट

जिस ट्रक में महिला सवार हुई थी। उसकी नंबर प्लेट का पता पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए निकाला। पड़ताल में पता चला कि रजिस्ट्रेशन नंबर बाइक का है। इससे साफ है कि ट्रक चालक कोई भी अपराध कर सकता है। अब पुलिस ट्रक चालक के मोबाइल आइडी के आधार पर पड़ताल कर रही है।

इन्होंने कहा

टूरिस्ट बस से लघुशंका के लिए उतरी महिला ट्रक में अपनी मर्जी से सवार हुई थी। महिला को अगवा नहीं किया गया। संभवत: ट्रक चालक महिला का परिचित है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रक चालक का पता लगा रही है। महिला और उनके पति ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया है।

पति प्रदीप गुप्ता के मुताबिक

पूनम के पति प्रदीप गुप्ता के मुताबिक पूनम ने एमबीए पास है। वह गलती से दिशा भटकने की वजह से ट्रक में सवार हो गई थी। ट्रक चालक के मोबाइल फोन से अपने मोबाइल पर पूनम ने काल की थी। उसके बाद उसकी तलाश पानीपत तक की गई। उससे पहले ही ट्रक चालक ने उसे सोनीपत में उतारकर वृंदावन के लिए रोडवेज बस में बैठा दिया था। पूनम सुरक्षित मिल गई है, हमें कोई कार्रवाई नहीं करनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *