ओएलएक्स पर जमीन का सौदा: लगभग 12.50 लाख रुपए का नुकसान: पढ़ें पूरी खबर.

Asutos daga for NEWS EXPRESS INDIA

ओएलएक्स पर जमीन का सौदा कर एक परिवार 12 लाख रुपये से ज्यादा गंवा बैठा। तीन लोगों ने उनके साथ अनुबंध किया और फिर बैनामा कराने नहीं पहुंचे। पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सुंदर लाल डोभाल निवासी सीआर कैंप गेट, आईएमए प्रेमनगर ने आईजी को तहरीर देकर बताया कि शमशू रहमान ने ओएलक्स पर दस बीघा जमीन बेचने के लिए पोस्ट डाली थी। जमीन भऊवाला में बताई गई।

पीड़ित ने संपर्क किया और जमीन खरीदने के लिए पांच लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से डील की। एग्रीमेंट होने पर पीड़ित ने अक्तूबर 2021 में 12.50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। दो महीने 15 दिन बाद जमीन की रजिस्ट्री की डेट तय हुई।

आरोप है कि रजिस्ट्री के दिन शमशु, तसनीम बेगम निवासी निकट अरबी मदरसा, सहारनपुर पहुंचे ही नहीं। पीड़ित ने संपर्क किया तो कुछ दिन बाद रजिस्ट्री करने की बात कही। आरोप है कि तभी से पीड़ित को चक्कर कटाए जा रहे हैं।

रजिस्ट्री नहीं होने पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी। आरोप है कि रकम भी नहीं लौटाई गई। क्लेमेंटटाउन थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *