देहरादून से लौट रहे थे बरेली के पास नैनीताल हाईवे पर प्रयागराज के भाजपा नेता आदित्य नारायण मिश्र और उनके एक साथी की गुरुवार तड़के सड़क हादसे में मौत

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

प्रयागराज के भाजपा नेता आदित्य नारायण मिश्र और उनके एक साथी की गुरुवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। वह सफारी कार से देहरादून से लौट रहे थे। बरेली के पास नैनीताल हाईवे पर उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार कई पलटी खाकर दूसरी तरह पहुंच गई। हादसे में आदित्य नारायण और उनके दोस्त चुच्चू पांडेय की मौत हो गई। प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरी ने अपने सुसाइड नोट में आदित्य नारायण का नाम लिखा था।

शादी में शामिल होने गए थे देहरादून
जानकारी के मुताबिक, आदित्य नारायण, उनका बेटा और दोस्त चुच्चू पांडेय उर्फ आकाश पांडेय और उनका बेटा व एक अन्य सफारी कार से मंगलवार को देहरादून गए थे। वहां इन सभी को एक शादी में शामिल होना था। गुरुवार को कार से ही यह प्रयागराज लौट रहे थे।

गुरुवार तड़के नैनीताल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। वह डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। सभी घायलों को किसी तरह से कार से बाहर निकाल कर निजी मेडिकल कॉलेज भेजा।

वहां डॉक्टरों ने आदित्य नारायण और उनके दोस्त चुच्चू पांडेय को मृत घोषित कर दिया। दोनों के बेटों समेत एक अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। पुलिस ने आशंका जताई है कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

प्रयागराज के आदित्य मिश्रा अरैल नैनी में रहते थे। उनका प्रॉपर्टी का काम था और फूलपुर में एक डिग्री कॉलेज था। नैनी और अन्य जगहों पर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। जब नरेंद्र गिरी जीवित थे बड़े हनुमान मंदिर में लड्डू की इनकी दुकान थी। किसी वजह से नरेंद्र गिरी से आदित्य की अनबन हो गई थी।महंत के सुसाइड के बाद चर्चा में आए थे आदित्य नारायण.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने अपने 11 पेज के सुसाइड नोट में आदित्य मिश्रा का नाम लिखा था। उन्होंने लिखा था कि- आज मैं हिम्मत हार गया और आत्महत्या कर रहा हूं। 25 लाख रुपया आदित्य मिश्रा से एवं 25 लाख रुपया शैलेष सिंह सेंगर रियल स्टेट से मांगता हूं। यानी इन दोनों से 25 लाख रुपए लेने की बात महंत ने लिखी थी।

सुसाइड नोट में नाम आने के बाद पुलिस ने आदित्य मिश्र से पूछताछ की थी। हालांकि, सुसाइड नोट में महंत ने अपने सुसाइड नोट के लिए आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को जिम्मेदार ठहराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *