देहरादून के कालसी-चकराता रोड पर कार खाई में गिरी, तीन भाइयों सहित चार की दर्दनाक मौत..पढ़िए पूरी खबर

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून की कालसी चकराता रोड पर बीते शनिवार को एक गंभीर हादसा हो गया।कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर शनिवार की शाम को एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार तीन सगे भाइयों सहित चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। तो वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका इलाज जिला चिकित्सालय विकास नगर में किया जा रहा है। फिलहाल घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर हादसा होते ही वहां पर हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया।

पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा एसडीआरएफ एवं कालसी पुलिस ने घायल एवं शवों को खाई से निकाला। तुरंत ही घायल को अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद से ही चारों मृतकों की मौत से पूरे जौनसार क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है और मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बता दें कि पांचों युवक मोइला टॉप बिस्सू मेला देखने के बाद दसेऊ गांव लौट रहे थे।

करीब साढे नौ बजे रात में गांव से करीब दो किमी पहले हाजा के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब छह सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में मृतक बदावर चौहान, रणवीर चौहान व संजय चौहान एक ही परिवार के 3 भाई और प्रीतम सिंह के अलावा जय सिंह मौजूद थे। कार में सवार पांच लोगों में प्रीतम सिंह चौहान, बदावर सिंह उर्फ बारू की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि संजय सिंह चौहान, रणवीर सिंह चौहान की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। उप जिला चिकित्सालय में दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जबकि कार में सवार एक अन्य जय सिंह की गंभीर हालत है जिसका उपजिला चिकित्सालय विकासनगर में उपचार किया जा रहा है। तहसीलदार शीशपाल सिंह असवाल ने बताया कि मृतकों का विकासनगर उपजिला चिकित्सालय की डॉक्टरगंज स्थित मोर्च्यूरी पंचनामा पोस्ट मार्टम किया जा रहा है। चार लोगों की दर्दनाक हादसे में हुई मौत से जौनसार क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है और मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *