H.B.GOSWAMI NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से बड़े हादसे की खबर आ रही है। उधम सिंह नगर के सितारगंज से किच्छा की ओर जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है।
खबर है कि बस में लगभग 40 से 45 लोग सवार थे। घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए है। जिनका रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
सोमवार की सुबह खटीमा-किच्छा मार्ग में चलने वाली प्राइवेट बस सितारगंज से सवारियां भरकर किच्छा के लिए रवाना हुई। लगभग दोपहर को जैसे ही बस वीरेंद्र नगर मोड़ के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद से चालक तथा परिचालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गए ।
बस में लगभग 40 से 45 लोग सवार बताए जा रहे है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। जिनमें 17 घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जबकि 4 गम्भीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। यहां पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। अन्य चोटिल सवारियों के परिजन निजी अस्पतालों में ले गये। कम चोटिल सवारियां दूसरे वाहनों से गंतव्य स्थानों को चले गये।
उसमें बैठे यात्रियों के अनुसार बस में औसत से ज्यादा सवारियां भरी हुई थी। बस में कम से कम 40 से 45 यात्री सवार थे। यात्रियों के अनुसार बस की स्पीड काफी अधिक थी एवं सवारियां भी औसत से अधिक थी जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक की लापरवाही बताई जा रही है.