निजी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू जबकि सरकारी स्कूलों में 18 से शुरू होंगी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून। स्कूलों में बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की तैयारियां परखने के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं का दौर शुरू हो गया है। कुछ निजी स्कूलों में परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई। जबकि कुछ में इसी सप्ताह होनी हैं। वहीं सरकारी स्कूलों में 18 फरवरी से होनी हैं। पीपीएसए के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने बताया कि कुछ स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं कुछ में जल्द ही शुरू हो जाएंगी। दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश बर्तवाल ने बताया कि उनके स्कूल में परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं प्रिंसिपल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेमबाबू विमल ने बताया कि सरकारी स्कूलों के ज्यादातर शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर थे। वे मंगलवार तक लौट रहे हैं। ऐसे में 18 फरवरी से प्री बोर्ड परीक्षाएं करवायी जा रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *