अकेली महिला को ट्रेन में पुरुषों के बीच नहीं म‍िलती सीट, जानिए क्या है इसका कारण?

Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

अधिकांश लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए रेल यात्रा को ही पसंद करते हैं. क्योंकि रेल का सफर बसों के मुकाबले जायदा आरामदायक होता है. क्योंकि लंबी दूरी में बसों में यात्रा करते हुए आराम नहीं मिल पाता जबकि ट्रेन में आप लेट भी सकते हैं. बैठ भी सकते हैं. घूम भी सकते हैं.भारतीय रेलवे (Indian Railway) को लोगों की लाइफलाइन कहा जाता है. यही कारण है लोग लंबी से लंबी दूरी की यात्रा ट्रेन के जर‍िये करना ही पसंद करते हैं. लाखों-करोड़ों की संख्‍या में लोग हर द‍िन ट्रेन से सफर करते हैं. इनमें मह‍िलाएं और बच्‍चे भी शाम‍िल होते हैं.

मह‍िलाओं के प्रत‍ि सजग रहती है रेलवे

वैसे तो ट्रेन में यात्रा के दौरान सभी की सुरक्षा का खासा ध्‍यान रखा जाता है. लेकिन रेलवे स्‍टॉफ मह‍िलाओं की सुरक्षा (Women Safety in Train) के प्रत‍ि हमेशा सजग रहता है. बार-बार ट्रेन में यात्रा करने के बावजूद भी लोगों को रेलवे से जुड़े कई न‍ियमों के बारे में पता नहीं होता. इनमें से कई न‍ियम तो यात्र‍ियों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

ऐसा है ही एक न‍ियम मह‍िलाओं की सुरक्षा को लेकर है. कई बार ट्रेन में महिलाएं अकेले सफर करती हैं. लेकिन क्या आपने इस बात पर ध्‍यान द‍िया है क‍ि अकेली महिला को दो पुरुषों के बीच सीट नहीं दी जाती. आमतौर पर लोगों को इस सवाल का जवाब पता नहीं होता.

यहां जान‍िए इसका कारण

दरअसल, क‍िसी मह‍िला का अंजान पुरुषों के बीच सफर करना मुश्किल भरा हो सकता है. यही कारण है क‍ि रेलवे की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा और सहूल‍ियत का व‍िशेष ध्‍यान रखते हुए पुरुषों के बीच सीट कंफर्म नहीं की जाती. अकेली मह‍िला को सीट देते समय यह ध्‍यान रखा जाता क‍ि उनके आस-पास कोई मह‍िला यात्री पहले से मौजूद हो.

ऑनलाइन बुकिंग से परेशानी हुई दूर

रेलवे यात्र‍ियों की द‍िन पर द‍िन बढ़ती संख्‍या को देखते हुए रेलवे ने कई तरह के बदलाव क‍िए हैं. पहले यात्र‍ियों को लंबी-लंबी लाइनों में लगकर ट‍िकट बुक करवाना होता था. अब आईआरसीटी के माध्‍यम से ऑनलाइन बुक‍िंग आसानी से की जा सकती है. इसी तरह अब प्‍लेटफॉर्म ट‍िकट और जनरल ट‍िकट भी ऑनलाइन करनी की सुव‍िधा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *