VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद अब मरीजों की मौत के आंकड़े भी बढ़ गए हैं। सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे पांच संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना से एक ही दिन में इतनी संख्या में मरीजों की मौत का आंकड़ा 23 जून 2021 के बाद सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कॉलेज में एक जबकि पौड़ी जिले में एक संक्रमित की मौत हुई है।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 7429 हो गया है। सोमवार को देहरादून में 441, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220, यूएस नगर में 193 नए मरीज मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा में 36, बागेश्वर में सात, चमोली में 15, चम्पावत में सात, पौड़ी में 56, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 28 और उत्तरकाशी में नौ नए संक्रमित मिले हैं।
12वीं तक के सभी स्कूलों में फिज़िकल उपस्थिति बंद
उत्तराखंड में नए कोविड केस रोज़ाना 1000 से ज़्यादा मिलने का सिलसिला जारी रहने के बाद राज्य सरकार ने अब स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. 12वीं तक के सभी स्कूलों में फिज़िकल उपस्थिति बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. 16 जनवरी तक के लिए यह व्यवस्था की गई है और उसके बाद स्थिति को देखते हुए अगले आदेश जारी किए जाएंगे. राज्य ने इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करवाए जाने की व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए हैं. पिछले करीब दो हफ्तों से बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते इससे पहले छोटी कक्षाओं की उपस्थिति बंद करवा दी गई थी.
प्रदेश में कई तरह के प्रतिबंध
कोविड को ध्यान में रखते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए. राज्य भर में कोविड के चलते नाइट कर्फ्यू पहले ही लगाया जा चुका है, जिसका समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तय किया गया. साथ ही, होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंटों को भी क्षमता से आधी मौजूदगी के साथ ही खोले जाने के निर्देश हैं और टेकअवे या डिलीवरी के विकल्पों को प्रमोट किया जा रहा है.
14 जनवरी को होगा पहला स्नान लेकिन स्नान की अनुमति नहीं
दरअसल 14 जनवरी को गंगा में पहला बड़ा स्नान होगा और इस मौके पर काफी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है. हरिद्वार में हर साल संक्रांति पर हर कोई गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाना चाहता है. यही कारण है कि देशभर से लोग संक्राति के मौक पर गंगा स्नना के लिए आते हैं. इस बार प्रदेश के बाहर रहने वाले लोगों को यह सौभाग्य प्राप्त नहीं होगा. दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की सरकार ने मकर संक्रांति पर बाहरी लोगों की गंगा स्नान पर रोक लगा दी है.जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने यह आदेश सोमवार को जारी किया. इसके तहत बाहरी जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को 14 जनवरी को स्नान की अनुमति नहीं होगी.