दुनिया अजब गजब चीजों से भरी हुई है. दुनिया में ऐसे स्थान हैं. जो लोगों को आश्चर्यचकित कर देते हैं. और लोग वहां बार-बार उनको देखना चाहते हैं घूमना चाहते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी गुफा की खोज का किस्सा कितना दिलचस्प होगा, ये आपने सोचा भी नहीं होगा. वियतनाम (Vietnam) के फोंग न्हा-के बैंग नेशनल पार्क(Phong Nha-Ke Bang National Park) में स्थित इस गुफा की अपनी अलग दुनिया है. अपनी ज़मीन, अपना आसमां, अपनी नदी, अपनी हवा, अपना मौसम, जंगल और उसमें ढेर सारे जानवर भी. करीब 5 किमी लंबी ये गुफा ज़मीन से 262 मी. नीचे है. इसे ‘वियतनाम की महान दीवार’ (Great Wall of Vietnam) भी कहा जाता है.
2009 में ब्रिटिश केव रिसर्च एसोसिएशन (British Cave Reserach Associasion (BRCA) की टीम ने मि. हॉवर्ड लिम्बर्ट (Mr. Howard Limbert) के नेतृत्व में इस केव का सर्वे किया. बाद में मिशन में लगी टीम ने इसे दुनिया की सबसे बड़ी प्राकृतिक गुफा (World’s largest natural cave) का दर्जा दिया. इससे पहले कई वरिष्ठ भूवैज्ञानिकों ने गुफा की माप यानि लंबाई-चौड़ाई और आकार को सही माना तब जाकर इसे मान्यता मिली.
गुफ़ा के भीतर बसा रहस्यों का संसार
दुनिया को इस गुफा के बारे में 2008-09 में पता चला था, लेकिन इसका इतिहास इससे भी पुराना है. बताया जाता है की आधिकारिक तौर पर गुफा की खोज के काफी साल पहले 1991 में एक वियतनामी किसान ने इसे खोज निकाला था. खाने और लकड़ियों की तलाश में निकला ‘हो खांह’ नाम का किसान भटकते हुए इस गुफा में पहुंचा था. कई साल बाद उसी की मदद से गुफ़ा से जुड़ी बाकी जानकारियां और सर्वेक्षण पूरा हो पाया. सबसे पहले उसी ने एक ऐसी गुफा के बारे में बताया जिसके अंदर नदी, जंगल, जानवर और अलग तरह का मौसम देखने को मिला. हालांकि वहां से लौटने बाद हो खांह गुफा का रास्ता भूल गया. फिर कई सालों की मेहनत के बाद वो एक बार फिर वहां पहुंचा. जिसके बाद गुफा के सर्वे का काम शुरू हुआ. 2013 से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया.
विश्व रिकॉर्ड में शामिल अविस्मरणीय गुफ़ा
दुनिया की सबसे बड़ी गुफा होने के चलते हंग सों डूंग (Hang Son Doong) का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में भी दर्ज किया गया. हो भी क्यों न इस गुफा की खूबसूरती है ही ऐसी कि एक बार देख ले तो कभी न भूले. इसकी लम्बाई, चौड़ाई, गहराई और धरती के बाकी हिस्सों से अलग मौसम भी इसे हर उस जगह से अलग बनाता है जिसे आप घूमने और देखने जाते हैं. इन्हीं अलग विशेषताओं की वजह से भूवैज्ञानिकों ने इसका सर्वे किया. जिसके बाद माना गया की वाकई ये गुफा दुनिया की सबसे अलग, सबसे खूबसूरत और सबसे लंबी गुफा है.