भारत में 30 के बाद भी महिलाओं का अविवाहित रहना अच्छा नहीं माना जाता है, 30 की उम्र के बाद शादी करने पर क्या-क्या झेलना पड़ता है.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

इस बात में कोई दोराय नहीं कि भारत में ज्यादातर महिलाएं करियर ओरिएंटेड हैं, जिसकी वजह से न केवल उनकी शादी की उम्र बढ़ती जा रही है बल्कि वह अच्छे से सेटल होने के बाद ही विवाह के बंधन में बंधना पसंद करती हैं। पहले जहां 18 साल के होने पर लड़कियों के हाथ पीले कर दिए जाते थे, तो वहीं अब शादी के लिए परफेक्ट ऐज 25 से बढ़ाकर 30 तक कर दी है। हालांकि, कुछ महिलाएं अभी भी ऐसी हैं, जो 32 से 35 साल के बीच में शादी करना पसंद करती हैं। हां, वो बात अलग है कि भारत में 30 के बाद भी अविवाहित रहना अच्छा नहीं माना जाता है, खासकर महिलाओं का।

इस दौरान उन्हें न केवल लोगों की बेकार की बातों का सामना करना पड़ता है बल्कि कुछ लोग उनके करेक्टर तक पर उंगली उठाना शुरू कर देते हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि 4 महिलाओं ने अपनी खुद की कहानी में इस बात को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि 30 पूरा करते ही उनका कुंवारा रहना कितना मुश्किल हो गया है।

एक महिला के मुताबिक वे कहती हैं कि ‘मैं जहां भी जाती हूं, हर कोई मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में गपशप करने लगता है। लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि मेरी शादी क्यों नहीं हो रही है। हालांकि, मैं बस इतना ही जवाब देती हूं कि मैं अभी पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान दे रही हूं, जिसकी वजह से मैं शादी के बिल्कुल भी तैयार नहीं हूं।

लेकिन इस मुद्दे पर मेरी मौसी सबसे ज्यादा टोका-टाकी करती हैं, जैसे कि मैं कुछ गलत कह रही हूं। सच तो यह है कि 30 साल की होने तक हमें शादी के बंधन में बंध जाना चाहिए। वरना दुनिया आपको नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी।

रानी चक्रवर्ती कहती हैं कि मैं ज्यादातर अपनी पड़ोस की आंटी से सुनती हूं, ‘बेटा आप कब शादी कर रही हो…जल्दी कर लो, वरना तुम्हें बच्चे पैदा करने में परेशानी होगी।’ मैंने शादी के बारे में कभी नहीं सोचा है। ऐसे में बच्चे पैदा करने की बात कहां से आ गई। मैं तब तक शादी नहीं करना चाहती हूं, जब तक मैं अपने करियर में कुछ अच्छा नहीं कर लेती। ऐसे में बात रही शादी के बाद बच्चे की, तो जो लोग बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं होते हैं, उनके पास दूसरे विकल्प भी मौजूद होते हैं।’

शिबा कुरैशी बताती हैं कि ‘मेरी शादी 33 साल में हुई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे अपनी पसंद का कोई लड़का नहीं मिल रहा था। उस दौरान बहुत से लोग मुझसे कहते थे कि अब मेरी शादी की योग्य उम्र निकल चुकी है, जिसकी वजह से कोई भी अच्छा लड़का मुझसे शादी करना नहीं चाहेगा।

ऐसी बातों को सुनकर मुझे बहुत दुख होता था। क्योंकि मैंने हमेशा अपने परिवार को स्थिर रखने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। मेरे पास न तो संबंध बनाने का समय था और न ही किसी से मिलने का। हालांकि, जब मैं अपने पति से मिली, तो उन्होंने मुझे समाज की दकियानूसी बातों से उबरने में मेरी मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *