दून व आसपास के इलाकों में डेंगू के मामले.

VS chauhan KI REPORT

देहरादून। दून व आसपास के इलाकों में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह हर रोज डेंगू के मामले मिल रहे हैं उससे आमजन चिंता में है तो स्वास्थ्य महकमा सकते में। मंगलवार को भी दून में डेंगू के तीन नए मामले मिले हैं। तीनों महिलाएं हैं। इनमें 36 वर्षीय महिला पंडितवाड़ी, 58 वर्षीय महिला ओएनजीसी अस्पताल के निकट राम विहार व 59 वर्षीय महिला क्लेमेनटाउन निवासी है। हालांकि सभी ठीक हैं और घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। इस तरह जिले में अब तक डेंगू के 44 मामले मिल चुके हैं।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिन इलाकों में डेंगू के मामले मिले हैं वहां पर नगर निगम की मदद से दवा का छिड़काव व फागिंग कराई गई है। घरों में मच्छर के लार्वा की पहचान भी की गई। आसपास के लोग को भी डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया गया है। बताया कि डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम का संयुक्त अभियान जारी है। शहर में नियमित रूप से दवा का छिड़काव व फागिंग की जा रही है। टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर घरों का सर्वे भी किया है। जिन स्थानों पर डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छर का लार्वा मिल रहा है उसे मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है। जन सामान्य को बताया जा रहा है कि वह अपने घर या आसपास खाली बर्तनों में पानी जमा न होने दें। क्योंकि डेंगू का मच्छर रुके हुए साफ पानी में ही पनपता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *