सोमवार को जब अचानक पुलिस और जायरीन के बीच टकराव शुरू हुआ तो, आसपास के भी कई बाजार बंद हो गए. पढ़िए पूरी खबर.

Nimis Kumar KI REPORT

बरेली। श्यामगंज बाजार रोज की तरह सोमवार की सुबह भी अपने समय पर खुला था लेकिन दोपहर साढ़े 12 बजे जब अचानक पुलिस और जायरीन के बीच टकराव शुरू हुआ तो श्यामगंज में एकाएक दहशत की लहर दौड़ गई। पथराव और लाठीचार्ज के बीच बाजार में मौजूद ग्राहक भाग निकले और फिर धड़ाधड़ दुकानों के शटर भी गिरा दिए गए। इसके बाद अफवाहें फैलीं तो आसपास के भी कई बाजार बंद हो गए।

श्यामगंज में सुबह से जायरीन की आवाजाही जारी थी। साढ़े 12 बजे जब बवाल शुरू हुआ तो दुकानदार सहम गए। भीड़ इकट्ठी होने पर सबसे पहले श्यामगंज चौकी के सामने बाजार बंद हो गया। पथराव और लाठीचार्ज होने के बाद भगदड़ मच गई और श्यामगंज का मुख्य बाजार भी बंद हो गया। दुकानों में ताले लगाकर दुकानदार निकल गए। कुछ दुकानदार शटर गिराकर अंदर ही बंद हो गए।

एक फूल वाला शटर गिराने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाया, आधा खुला शटर छोड़कर ही भाग निकला। बवाल के बाद भीड़ छंटने पर भी दुकानदारों ने बाजार नहीं खोला। श्यामगंज में उपद्रव की सूचना पर शहर में कई और बाजार बंद हो गए। सड़क पर शाम तक भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी लिहाजा दुकानदारों ने दोबारा बाजार खोलना मुनासिब नहीं समझा।

श्यामगंज में पथराव और लाठीचार्ज की घटना की खबर शहर में काफी तेजी से फैली। तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ने लगीं। सुभाषनगर, बदायूं रोड, स्टेशन रोड, सिविल लाइंस, रामपुर बाग के लोग शहर या श्यामगंज की तरफ आने से रुक गए। राजेंद्र नगर, मॉडल टाउन, डीडीपुरम, संजयनगर, भूड़ आदि इलाकों के लोग भी श्यामगंज की तरफ नहीं आए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *