VS CHAUHAN KI REPORT
जून में कोरोना महामारी की दूसरी लहर थोड़ी शांत होने के बाद देश भर से सैलानी देवभूमि उत्तराखंड घूमने के लिए आने लगे। ज्यादातर पर्यटक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से यहां आते हैं। इस बीच, यहां के धार्मिक स्थलों पर हुक्का, शराब पीने और हंगामा करने जैसे मामले बढ़ने लगे। ऐसे सैलानियों पर लगाम कसने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए ‘मिशन मर्यादा’ के नाम से एक विशेष अभियान चलाया है।
मिशन मर्यादा के तहत गत 15 जुलाई से पुलिस ने 10 हजार 475 लोगों पर ऐक्शन लिया। इनमें से 1870 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 19.5 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। इस मिशन का उद्देश्य धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखना और पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता को बढ़ावा देना है।पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी। साथ ही जुर्माना भी वसूलेगी.