उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश आने-जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राजस्थान से इंटर स्टेट रोडवेज बसों के संचालन को मंजूरी मिल गई है। इसके बाद शनिवार से आगरा, मथुरा, लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों, उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरों के लिए सेवाएं बहाल हो गई हैं।

VS CHAUHAN KI REPORT

उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश आने-जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राजस्थान से इंटर स्टेट रोडवेज बसों के संचालन को मंजूरी मिल गई है। इसके बाद शनिवार से आगरा, मथुरा, लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों, उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरों के लिए सेवाएं बहाल हो गई हैं। राजस्थान परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 3 मई से उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में राजस्थान से आने वाली बसों के संचालन पर रोक लगा दी थी। तब से अब तक राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच बसों का संचालन बंद पड़ा था। उत्तर प्रदेश प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण रोडवेज की बसें उत्तराखण्ड के शहरों में भी जा नहीं पा रही थीं। उत्तराखण्ड के शहरों में जाने के लिए उत्तर प्रदेश से ही होकर गुजरना पड़ता है। इस कारण लोगों को हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, हल्द्वानी जैसे शहरों में जाने के लिए वाया दिल्ली होकर जाना पड़ता था।

जयपुर से हर रोज 300 बसें जाती हैं यूपी
जयपुर सिंधी कैंप बस स्टैंड के ट्रैफिक मैनेजर हितेश जांगिड़ के मुताबिक, कोविड से पहले हर रोज राजस्थान रोडवेज और यूपी रोडवेज की यहां से करीब 300 बसें यूपी के लिए संचालित होती हैं। शनिवार को जयपुर से यूपी के आगरा, कानपुर, बरेली, सौरोंजी, फरूर्खाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, मथुरा, लखनऊ, हाथरस आदि शहरों के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया।

राखी पर मिलेगा फायदा
राखी से एक दिन पहले बसों का संचालन शुरू होने से महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ राखी पर मिलेगा। राखी पर राजस्थान सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा का एलान कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *