उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है दरअसल वह इंटरनेशनल लेवल पर फेसबुक-व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर संचालित हो रहा था। इसके लिए युवतियों की बुकिंग और भुगतान ऑनलाइन किया जाता था।

निमिष कुमार की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है.  खास बात ये है कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए इस रैकेट को सोशल मीडिया के जरिये चलाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किय.

लखनऊ पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिये प्रचार किया जा रहा था. इसके बाद वॉट्सऐप से ग्राहकों से संपर्क कर लग्जरी रूम म विदेशी लड़कियां उपलब्ध कराई जा रही थीं. किसी भी तरह ग्राहकों की पहचान उजागर न हो सके, इसके लिए होटल में नाम और पहचान नहीं बताई जाती थी.

चिनहट के विकल्प खंड-3 में लग्जरी इन होटल में पुलिस ने जिस सेक्स रैकेट का खुलासा किया था, दरअसल वह इंटरनेशनल लेवल पर फेसबुक-व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर संचालित हो रहा था। इसके लिए युवतियों की बुकिंग और भुगतान ऑनलाइन किया जाता था। रकम मिलने के बाद युवतियों को होटल भेजा जाता था। यही नहीं, मुंहमांगे दाम मिलने पर युवतियों को ग्राहकों के ठिकाने पर भी पहुंचाया जाता था।
एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि सोमवार रात होटल लग्जरी इन से उज्बेकिस्तान की दो युवतियों, पंजाब की दो युवतियों के अलावा छह युवक पकड़े गए थे। इसमें होटल का मालिक इंदिरानगर निवासी ललित शर्मा, सर्वोदयनगर गाजीपुर का अफजल उर्फ राजा, विशालखंड गोमतीनगर का एहसान हैदर, शादाब, बिजनौर के शिवाला हीमपुर प्रथ्या का प्रियोम गुर्जर और अयोध्या के पटरंगा थानाक्षेत्र के बसौढ़ी निवासी आरिफ को पकड़ा गया था। आरिफ लखनऊ के विकल्पखंड में रहता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार, महामारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट केतहत केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

सेक्स के साथ परोसा जाता था नशा
एसीपी विभूतिखंड प्रवीण मलिक के मुताबिक, आरोपियों के पास से तीन अमेरिकी डॉलर के साथ ही 425 ग्राम स्मैक जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 42 लाख रुपये है, मिली है। इसके अलावा 14 हजार रुपये, 11 मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि यहां पर सेक्स के साथ ही नशे का कारोबार भी चल रहा था। ग्राहकों को ऑन डिमांड स्मैक भी होटल के रूम मेें ही मुहैया कराई जाती थी। पूरा सेक्स रैकेट अफजल उर्फ राजा संचालित करता था। वही नशे का सामान भी उपलब्ध कराता था। पुलिस के मुताबिक, वह स्मैक की पुड़िया बनाकर ग्राहकों को युवतियों के साथ कमरों में भेजता था। शराब व अन्य प्रकार के नशे को मुहैया कराने के लिए मोटी रकम वसूली जाती थी।
फोटो भेजकर फंसाते थे ग्राहक
प्रभारी निरीक्षक चिनहट धनंजय पांडेय के मुताबिक, सेक्स रैकेट का पूरा नेटवर्क फेसबुक, व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर चलाया जा रहा था। गिरोह, ग्राहकों को विशेष साइट बनाकर फोटो मुहैया कराता था। इसके बाद उनसे दाम तय करता था। रुपये का लेनदेन भी ज्यादातर ऑनलाइन ही किया जाता था। ताकि होटल आने के बाद कोई विवाद न हो। कुछ पुराने ग्राहक भी इस नेटवर्क में है जो सीधे कॉल कर होटल पहुंच जाते थे। वहीं उनकेस्टेटस केमुताबिक ,सुविधाएं मुहैया कराई जाती थीं।
विदेशी युवतियों के वीजा जब्त कर लेते थे आरोपी
पुलिस के मुताबिक, युवतियों को लखनऊ पहुंचाने की जिम्मेदारी अफजल की थी। वह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, गुड़गांव, पंजाब की युवतियों को अपने जाल में फंसाकर लखनऊ लाता था। विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर भारत आती थीं। यहां अफजल के संपर्क में आने के बाद दिल्ली फिर वहां से लखनऊ लाई जाती थीं। लखनऊ पहुंचने के बाद अफजल युवतियों के वीजा अपने कब्जे में कर लेता था। उज्बेकिस्तान की युवतियों ने पुलिस के सामने यह खुलासा किया है। पुलिस अब अफजल के ठिकानों पर छापा मारकर इन युवतियों के पासपोर्ट व वीजा के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस गिरोह का खुलासा करने में एसीपी प्रवीण मलिक, इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय, इंस्पेक्टर विपिन कुमार, एसएसआई उमाशंकर यादव, एसआई अभिषेक पांडेय, अरविंद कुमार, शशांक देव शुक्ला, मुख्य आरक्षी सुशील राय, पवन सिंह, फरीद अहमद, उदरातुल्ला, आरक्षी राम बाबू, अरूण प्रताप सिंह, आकाश यादव, हितेश चौधरी, सूर्यकांत त्रिपाठी, कृष्णा सिंह, अजय कुमार, अरविंद यादव, पूजा, ज्योति कुमारी, मंजू देवी, बेबी कटारिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *