संवादाता
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से हरा दिया. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. चेन्नई ने सुरेश रैना (54) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए. इसके बाद शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) के दम पर दिल्ली ने 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन ने मैच में सर्वाधिक 85 रन बनाए. उन्होंने 54 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए. पृथ्वी ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की. पंत 15 रन बनाकर नाबाद लौटे जिन्होंने 12 गेंदों पर 2 चौके लगाए. मार्कस स्टॉयनिस ने 14 रन बनाए. चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए जबकि ड्वेन ब्रावो ने पृथ्वी को पैवेलियन भेजा.
दिल्ली ने 7 विकेट से चेन्नई को दी मात और सीजन में किया जीत से आगाज. दिल्ली ने 18.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 190 रन बना लिए और मैच 7 विकेट से जीत लिया. पंत ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चौका लगाया और जीत दिला दी.