वीर चौहान की रिपोर्ट
उत्तराखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा जिसमें 11 मंत्री शपथ लेंगे. उत्तराखंड में सियासी उथल-पुथल के बीच सीएम रहते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत को मंगलवार को इस्तीफा देना पड़ा और बुधवार को नए मुख्यमंत्री के रूप में पौढ़ी-गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में शपथ ली.
उत्तराखंड में नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर दिल्ली में सियासी चर्चा हुई. प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उत्तराखंड में बनने वाले नए मंत्रियों के नामों को लेकर बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की. तकरीबन 40 मिनट की मुलाकात में कल बनने वाले मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चा की.
उत्तराखंड में अधिकतम 11 मंत्री, मंत्रिमंडल में हो सकते हैं. बीजेपी इस बार चुनावी साल को देखते हुए पूरे 11 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल करेगी. जबकि पिछली त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में बीजेपी ने 9 लोगों को मंत्री बनाया था. जिसमें से वित्त मंत्री रहते हुए प्रकाश पंत का निधन हो गया था. बीजेपी शासित उत्तराखंड एक मात्र ऐसा राज्य रहा है जहां 2017 में सरकार बनने के बाद एक बार भी कैबिनेट विस्तार या मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं हुआ.