मेरठ के दौराला क्षेत्र में गोली मारकर एक युवक की हत्या

मेरठ से गौरव कुमार की रिपोर्ट

जहां योगी सरकार ने बदमाशों को सबक सिखाने के लिए  पुलिस को सख्ती के आदेश दिए हैं यूपी की पुलिस इनामी बदमाशों का एनकाउंटर भी कर रही है मगर उसके बावजूद बदमाशों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं मेरठ की घटना  कुछ ऐसा ही इशारा दे रही है मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र में दिनदहाड़े मदारीपुर गांव के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली।  पुलिस के अनुसार कपसाड गांव निवासी कुलदीप अपने दोस्त के साथ पैसे लेने गया था। इसी दौरान हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस ने घायल युवक को मोदीपुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के साथी सुधांशु उर्फ प्रिंस ने बताया कि बाइक सवार युवकों ने पैसे लेने के लिए बुलाया था। वहां एक युवक से बातचीत चल रही थी। इसी दौरान दो हमलावर खेत से निकलकर आए और गोली बरसानी शुरू कर दी। इस बीच कुलदीप को गोली लग गई, जबकि मैं किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।इसके बाद प्रिंस ने दौराला थाना पुलिस को सूचना दी। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पल्लवपुरम और दौराला पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।बताया गया कि मृतक कुलदीप बी-टेक करने के बाद दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहा था। वह दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। कुलदीप की मौत की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। वहीं घटना से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी दोस्त प्रिंस बीसीए कर रहा है। पुलिस ने दोनों के फोन को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावर मुजफ्फरनगर के मोरना निवासी  बताए गए हैं।पुलिस का कहना है कहना है कि लेनदेन का मामला सामने आ रहा है। हमलावरों में जिस युवक का नाम हत्या में आया है उन हमलावरों के साथ उसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *