उत्तराखंड में 664 कोरोना पॉजिटिव और मिले और कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 19235पहुंचा

देहरादून से वीर चौहान की रिपोर्ट

कोरोना वायरस के कारण कारण पहले लोक डाउन लगाया गया।और लोक डाउन के चलते बहुत सारे कामकाज प्रभावित हो गए। और आज  की स्थिति यह है कि लॉकडाउन  की अनलॉक की प्रक्रिया चालू है।  ऐसी स्थिति में  कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।  हालांकि  ठीक होने वाले लोगों की भी संख्या  का प्रतिशत भी ठीक है । लेकिन  आज की स्थिति में बहुत ज्यादा  सुरक्षा सतर्कता की आवश्यकता है।रविवार तक  उत्तराखंड में  कोरोना पॉजिटिव 664 लोग और पाए गए।इस तरह  कोरोना पॉजिटिव  या कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या  कुल  19235 पहुंच गई है।  इसी तरह  रविवार तक  कुल मौतों की संख्या 257 पहुंची है। लेकिन राहत देने वाली बात यह है। कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों में से ठीक होने वाले  व्यक्तियों की संख्या का आंकड़ा 13004 है। उत्तराखंड में अभी तक कोरोना संक्रमित लोगों में वर्तमान में एक्टिव व्यक्तियों की संख्या  5912 है।अगर हम प्रदेश की राजधानी देहरादून के बारे में देखते हैं।तो जिला  देहरादून में  कोरोना संक्रमित  नए केस  122 पाए गए  इस तरह  देहरादून में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3936 पहुंच गई है।  जिला हरिद्वार में नए केस कोरोना संक्रमित 126 पाए गए  और इस प्रकार कोरोना संक्रमित कुल संख्या 4580 है। जिला   पौड़ी में  संक्रमित व्यक्ति की संख्या 484 है।  और जिला चमोली में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 354 है। इसी तरह जिला टिहरी  में  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1097 है।और जिला रुद्रप्रयाग में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 211 है ।जिला नैनीताल में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 2597 है । उधम सिंह नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियो संख्या 3703 संख्या पहुंच गई है । जिला अल्मोड़ा में  संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 554 पहुंची है। जिला  बागेश्वर में संक्रमित लोगों की संख्या 268 है।जिला पिथौरागढ़ में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 333 है।जिला चंपावत में संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 290  है।यानी के  पूरे प्रदेश में  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 19235 है। इन आंकड़ों को देखते हुए  आज के समय में  हम सभी को  सतर्क और सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। और कहीं पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *