देहरादून में बुक स्टोर मालिकों पुस्तक विक्रेताओं के यहां छापे। इन तीन के खिलाफ शनिवार रात को मुकदमा दर्ज किया गया.

VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स पर यूनिफॉर्म, किताबें और स्टेशनरी खरीदने के लिए दबाव डालने की शिकायतें मिल रही थीं.

जिसके बाद उन्होंने इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. स्कूलों से गठजोड़ वाली प्रमुख दुकानों और अभिभावकों से ज्यादा शिकायतें मिलने पर बुक स्टोर मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है. अब जिले में जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन के साथ ही कई किताबों के आईएसबीएन नंबर ट्रैक न होने पर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग मिलकर दोनों कार्रवाई करेंगे. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम ने देहरादून के कई बुक स्टोर पर छापेमारी की. डीएम के आदेश पर शिक्षा माफियाओं पर रातों-रात मुकदमे दर्ज किए गए. अब बड़े निजी स्कूल प्रबंधन पर भी डीएम की नजर रहेगी. छापेमारी करने वाली टीम ने यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार पर संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही स्टॉक, बिल बुक आदि जब्त कर ली है. मामले की जांच जारी है.

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि समय-समय पर देहरादून के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स पर यूनिफॉर्म, किताबें और स्टेशनरी खरीदने के लिए दबाव डालने की शिकायतें मिल रही थीं. वहीं बुक स्टोर मालिकों की अनियमितताओं की सूचना भी मिल रही थी. कई अभिभावक संगठनों द्वारा शिकायत मिली कि कई बुक सेलर ओवर रेट पर किताबें बेच रहे हैं, तो किन्हीं किताबों में पब्लिशर मेंशन नहीं किया गया है. अभिभावकों को किताबें देने के बाद बिल नहीं दिए जाते हैं. कई दुकानदार किताबों को स्टॉक करके बड़ी मात्रा में रख रहे हैं.

अप्रैल से स्कूलों का नया सत्र शुरू
उन्होंने कहा कि इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें कुछ बुक स्टोर मालिक जीएसटी चोरी करने से लेकर बिना बार कोड के किताबों की बिक्री करते पाए गए. ऐसे बुक स्टोर संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 1 अप्रैल से स्कूलों का नया सत्र शुरू हो जाएगा, जिसके लिए अभिभावक कॉपी, किताब, पेंसिल आदि स्टेशनरी की खरीदारी करने के लिए बाजार में आ रहे हैं, उन्हें जायज दाम पर जायज सामान मिलना चाहिए, यही हमारा उद्देश्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *