VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
देहरादून पुलिस ने स्पा सेंटरों के खिलाफ देर रात बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस ने मौके से 5 पीड़िताओं को स्पा सेंटर के कब्जे से मुक्त भी कराया है। अभियान के दौरान पुलिस ने राजधानी के सभी स्पा सेंटर को चेतावनी दी है कि वह नियम कायदों के तहत स्पा सेंटर का संचालन करें।
एसएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को स्पा सेंटर के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। कई स्पा सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे, ग्राहकों के मेंटेनेंस रजिस्टर और अन्य कई जरूरी सामान उपलब्ध नहीं थे। साथ ही कई ग्राहकों का सत्यापन भी नहीं किया जा रहा था। इसके खिलाफ पुलिस ने रविवार देर रात 70 स्पा सेंटर पर छापा मारा। उन्होंने बताया की चेकिंग के दौरान इन स्पा सेंटर में कई तरह की खामियां पाई गई।
SSP ने बताया कि इस दौरान सीसीटीवी कैमरे, ग्राहकों का विवरण और कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में सभी स्पा सेंटर से पूछताछ की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने 29 चालान भी किया। जिसमें ₹10000 से अधिक का जुर्माना बसूला गया। कुल 26 स्पा सेंटर का पुलिस एक्ट में चालान हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में पटेल नगर मंडी क्षेत्र के पास वुड सुपर सेंटर में भी छापा मारा गया। यह तो यहां तीन पुरुष और तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत स्पा संचालिका समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। और पांच पीड़िता को वहां से मुक्त भी कराया।