Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने रुद्रपुर पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने और अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
इसके बाद डीजीपी ने जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। डीजीपी के सामने प्रतिनिधियों ने ओवर लोडिंग, यातायात व्यवस्था, महिला अपराध और नशा जैसे मुद्दों को उठाया।
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस और पब्लिक के बीच के विश्वास और संवाद को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि अपराधों के मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ना ही किसी तरह का कोई हस्तक्षेप सहन किया जाएगा। नशे के बड़े कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने नशे के लती युवकों से अपराधी नहीं मरीजों का व्यवहार करने और पुलिस अधिकारी जघन्य अपराधों में ईमानदारी, निष्पक्षता और दृढ़ता से कार्य करने को कहा।