Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
किच्छा कोतवाली पुलिस ने यूपी के एक तस्कर को 161 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी रुद्रपुर क्षेत्र में स्मैक बेचने के लिए ला रहा था।
सोमवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि किच्छा कोतवाल सुंदरम शर्मा की ओर से नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए टीम गठित की गई। 22 सितंबर को ग्राम कुरिया में मिलक वाली रोड पर नहर के पास टीम ने चेकिंग की।
इस दौरान रुकने का इशारा करने के बाद भी एक संदिग्ध युवक ने बाइक दौड़ा दी। इस दौरान टीम ने बाइक पर पीछे बैठे बंजरिया पोस्ट सियाठेरी थाना शेरगढ़ जिला बरेली (यूपी) निवासी कमल सिंह पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 161 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसके पास मौजजूद मोबाइल फोन और 4890 रुपये जब्त कर लिए। पुलिस ने कमल और फरार आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। कोर्ट में पेशी के बाद कमल को जेल भेज दिया गया।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने दो लोगों से स्मैक खरीदकर लाने की बात कही है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने टीम को दो हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। टीम में एसआई दीवान सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल, महेश, उमेश सिंह, उमेद गिरी आदि थे।
स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार
सितारगंज के बरुआबाग निवासी सुरेंद्र कौर उर्फ मनजीत पत्नी बग्गा सिंह को पुलिस ने स्टोन क्रशर के पास से आठ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
सितारगंज के बरुआबाग निवासी सुरेंद्र कौर उर्फ मनजीत पत्नी बग्गा सिंह को पुलिस ने स्टोन क्रशर के पास से आठ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।