Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। सड़क हादसों का मुख्य कारण तेज गति में वाहन चलाना, नशे में वाहन चलाना होता है। सड़क हादसों के चलते प्रतिदिन कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से सामना आया है। जहां पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार व्यक्ति को बुरी तरह कुचल दिया। जिसके चलते व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।रुद्रपुर के सिडकुल में ब्रिटानिया चौक के पास हाईवे पर टैंकर ने स्कूटी सवार व्यक्ति को रौंद दिया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक का नाम जगदीश गावड़ी उर्फ जग्गी (50) निवासी इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 3 है। मृतक सिडकुल की एक कंपनी में ठेके पर काम करते थे। उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। घटना के समय मृतक के सिर पर हेलमेट बंधा रह गया, जबकि कमर के नीचे के हिस्सा टैंकर के टायरों के नीचे आकर कुचल गया था।
बता दें रुद्रपुर के इंद्रा कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय जगदीश गावड़ी उर्फ जग्गी सुबह घर से ड्यूटी के लिए स्कूटी पर सवार होकर निकले थे। जैसे ही उन्होंने सिडकुल पंतनगर चौक की ओर स्कूटी घुमाई तो तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार केमिकल टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी की वे स्कूटी से छिटककर टैंकर के टायर के नीचे आ गए। जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औरऔर उन्होंने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही टैंकर को भी कब्जे में लिया गया है। लेकिन टैंकर चालक मौके पर फरार हो गया था। पुलिस ने चालक की खोजबीन शुरू कर दी गई है। मौत की खबर के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।