Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
कांवड़ मेले के कारण बरेली जाने के लिए रूट परिवर्तन किया गया है। इस रूट परिवर्तन के कारण बसों को कादरगंज होकर गुजारा जा रहा है। इस कारण 49 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। वहीं 64 रुपये पहले से अधिक देने पड़ रहे हैं।कांवड़ मेले के कारण हुआ रूट परिवर्तन यात्रियों की जेब पर भारी पड़ रहा है। अधिक दूरी तय करने में अधिक समय भी खर्च हो जा रहा है। बरेली जाने वाली बसों गंजडुंडवारा, कादरगंज होकर बदायूं के लिए भेजा जा रहा है।
इस कारण बसों को अधिक सफर तय करना पड़ रहा है। बदायूं और बरेली दोनों ही स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को अब अधिक किराया देना पड़ रहा है। बदायूं जाने वाले यात्रियों को 61 किलोमीटर के स्थान पर 97 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ रही है। वहीं बरेली जाने वाले यात्रियों को 114 किलोमीटर के स्थान पर 163 किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है। यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया भी वहन करना पड़ रहा है।