VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के देहरादून में बीते दिनों फूड एंड ड्रग विभाग ने रायवाला स्थिति पनीर फैक्ट्री में छापेमारी की थी, जिसके सैम्पलों की रिपोर्ट लैव से आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार फैक्ट्री में बनने वाला पूरा पनीर खाने योग्य नहीं था. यानी की ये पनीर नहीं बल्कि पनीर के नाम पर जहर बनाया जा रहा था. इस पनीर को खाने से शरीर में कई प्रकार की बीमारियों के होने का भी खतरा है.
दरअसल, पिछले सप्ताह उत्तराखंड फ़ूड एंड ड्रग्स विभाग ने मुखबीर की सूचना पर राजा जी पार्क से लगे जंगल किनारे एक पनीर फैक्ट्री में छापेमारी की थी, जिसमें विभाग ने पनीर के तीन सैम्पल भी रुद्रपुर लैब में टेस्टिंग के लिए भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट पूर्ण रूप से पॉजिटिव मिली है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री में आरारोट, एसिडिक एसिड के साथ पाम ऑयल से नकली पनीर तैयार किया जाता था, जिसको ऋषिकेश और अन्य इलाकों में बेचा जाता था.