दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराते हुए पलट गई. हादसे में तैनात होमगार्ड समेत 6 यात्री घायल.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराते हुए पलट गई है. हादसा होने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में चौकी पर तैनात एक होमगार्ड समेत 6 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया है.

नारसन बॉर्डर के पास पलटी वॉल्वो बस:मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब चार बजे दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रही एक प्राइवेट वोल्वो बस जैसी ही नारसन बॉर्डर के पास पहुंची, तभी बस नारसन पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टक्करा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस और चौकी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चौकी पर तैनात नरेश नामक होमगार्ड भी मलबे के अंदर दब गया और 5 यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है.

राहगीरों ने घायलों को निकाला बाहर:घटना के बाद आसपास के लोगों ने राहगीरों की मदद से बस की छत पर लगे वेंटिलेशन और टूटे हुए शीशों के रास्ते से यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद मंगलौर कोतवाली के एसएसआई धर्मेंद्र राठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नारसन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया. हादसे के दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू कराया.

बस चालक मौके से हुआ फरार:मंगलौर कोतवाली के एसएसआई धर्मेंद्र राठी ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बस चौकी से टकराते हुए हाईवे पर पलट गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर बस को क्रेन की मदद से साइड में कराया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन बस चालक मौके से फरार हो गया है. बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि सूत्रों के अनुसार कुछ वर्ष पहले इस क्षेत्र में भारतीय क्रिकेटर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी एक्सीडेंट हुआ था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *