VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
बीते कुछ दिनों से गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। राजधानी दून की बात करें तो दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पार रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों के सामान्य तापमान में पांच से सात डिग्री तक की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा सकती है।तेज धूप होने की वजह से दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने से गर्म हवाओं का दौर भी तेज होसकता है।
चटक धूप से मैदानी इलाकों में सामान्य तापमान में तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिन के साथ रात के न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होने से गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में आज तेज हवाओं और आंधी चलने की संभावना है।