VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में इन दिनों वेस्टर्न डिस्टर्ब एक्टिव है, जिस कारण प्रदेशभर में बारिश और आंधी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज (शनिवार) उत्तराखंड में बारिश और थंडरस्टॉर्म देखा जा सकता है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने और झक्कड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने 19 अप्रैल यानी आज के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है.

उन्होंने कहा कि आज राज्य के तमाम जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. डॉ सिंह ने बताया कि राजधानी देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है.

वहीं इन जिलों में 50 से 60 किमी/घंटे से बढ़कर 70 किमी/घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की संभावना है,इसलिए थंडरस्टॉर्म के दौरान बाहर न निकलें और जरूरी काम है, तो सावधानीपूर्वक ही जाएं. उन्होंने कहा कि आज देहरादून में मुख्यतः आसमान साफ होने से लेकर कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. यहां गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं जबकि दून में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.1 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 142 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *