पुणे के इंदापुर तालुक में नीरा-भीमा जल स्थिरीकरण परियोजना की टनल में गिरने से दो किसानों की मौत.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज‍िले में टनल हादसे (Uttarakhand Tunnel Collapse) के बीच महाराष्‍ट्र से भी बुरी खबर आई है। यहां पुणे ज‍िले के इंदापुर तालुका में बड़ा हादसा हुआ है। यहां दो किसान नीरा-भीमा जल स्थिरीकरण परियोजना (Nira-Bhima Stabilisation Project) की 300 फीट गहरी सुरंग में ग‍िर गए। इस हादसे में दोनों क‍िसानों की मौत हो गई। टलन में ग‍िरने की घटना बुधवार देर शाम बताई गई है। इन किसानों की तलाश के ल‍िए राहत और बचाव कार्य चलाया गया लेक‍िन टीम को सफलता नहीं म‍िली। देर रात दोनों के शव बरामद क‍िए गए हैं। अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि दोनों क‍िसान नीरा-भीमा जोड परियोजना टनल के शाफ्ट नंबर चार में एक इलेक्ट्रिक पंप का निरीक्षण करने गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया और वे दोनों 300 फीट गहरी सुरंग में ग‍िरकर हादसे का श‍िकार हो गए।

हादसे में मरने वाले किसानों की पहचान रतिलाल बलभीम नरुते (उम्र 55) और अनिल बापुराव नरुते (उम्र 35, दोनों काजाद के निवासी) के रूप में की गई है। बताया गया है क‍ि बुधवार शाम करीब 5:30 बजे ये दोनों किसान रस्सी के सहारे पानी से मोटर निकालते समय टनल में गिर गए थे। प्रशासन की ओर से बचाव कार्य शुरू किया गया था। रात करीब 11:30 बजे उनके शव बाहर निकाले गए।

जानकारी मिलने पर इंदापुर के तहसीलदार श्रीकांत पाटिल, निवासी तहसीलदार अनिल थोंबरे, भिगवन पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक दिलीप पवार, वालचंदनगर थाने के सहायक निरीक्षक विक्रम सालुंखे आदि मौके पर पहुंचे। राहुल नरूटे, हनुमंत वीर, रंजीत नरूटे समेत तीन स्थानीय युवक क्रेन की मदद से राहत कार्य के लिए टनल में उतरे। लेक‍िन तब तक देर हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *