Satish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA from masuri
विगत दिनों हुई उत्तराखंड परिवहन निगम की बस दुर्घटना के बाद क्षेत्रवासियों में उत्तराखंड परिवहन निगम को लेकर खासा आक्रोश व्याप्त है इसी को लेकर आज विभिन्न संगठनों ने उत्तराखंड परिवहन निगम के मसूरी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और परिवहन मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया
मसूरी व्यापार संघ शहर कांग्रेस और भवन मजदूर निर्माण संघ के साथ ही स्थानीय लोगों ने उत्तराखंड परिवहन निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मसूरी में नई बसों के संचालन की मांग की साथ ही चालक और परिचालक की नियमित जांच करने की भी बात कही गई।
इस अवसर पर मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि विगत दिनों उत्तराखंड परिवहन निगम की लापरवाही का खामियाजा मसूरी के साथ ही पर्यटकों को भी भुगतना पड़ा उन्होंने कहा कि मसूरी में पुरानी बसों का संचालन किया जा रहा है और हर समय जान माल का भय बना रहता है
वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है जिसमें मसूरी से देहरादून और अन्य स्थानों के लिए नई बसों का संचालन की मांग की गई है साथ ही नियमित समय पर मसूरी से देहरादून बसों का संचालन किया जाए।
इस अवसर पर लक्ष्मी उनियाल ने कहा कि मसूरी से देहरादून की ओर सैकड़ों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं और पुरानी बसों में बैठकर अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं उन्होंने मांग की कि मसूरी से नियमित समय पर बसें चलाई जाए।
इस अवसर पर उत्तराखंड परिवहन निगम की कनिष्ठ लिपिक उर्मिला देवी ने कहा कि उन्होंने उच्च अधिकारियों से संबंध में बात की है और उसका निस्तारण कर दिया जाएगा
इस मौके पर नैनीताल से आए पर्यटक विशाल गोस्वामी ने बताया कि वह लगभग 1 घंटे से बस का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक बस नहीं आई है उन्होंने कहा कि उन्होंने देहरादून से नैनीताल के लिए रेल से जाना था लेकिन बस न होने से उन्हें काफी परेशानी होती है।