VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बरकरार है, जिसके कारण उत्तराखंड में मौसम तीखे तेवर दिखा रहा है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। सोमवार से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए है और कई हिस्सों में बूंदाबांदी भी देखने को मिलीं। यूपी मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मंगलवार को पूरे दिन मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिन में बादल छाए रहने और बारिश के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार से तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि का अनुमान है
यूपी मौसम विभाग की मानें तो एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, इसका असर मंगलवार से दिखने लगेगा। अगले दो-तीन दिनों तक यूपी के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश और ओले गिर सकते हैं। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ने के आसार है। लू का भी असर देखने को मिल सकता है। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में 6 अप्रैल तक हल्की बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, वाराणसी, प्रयागराज, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायुं, पीलीभीत, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, हाथरस, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर और एटा जिलों में 6 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। वहीं तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी आशंका है।